Posted inGeneral News

झुंझुनूं में नए साल पर दिनेश सुंडा पिलायेंगे दूध

दारू छोड़ो, दूध पिओ… अभियान के तहत टीम दिनेश सुंडा की ओर से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर करीब आधा दर्जन जगहों पर शिविर लगाकर युवाओं को गरमागरम दूध पिलाया जाएगा। जिला परिषद सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन जगहों पर युवा कार्यकर्ता शिविर लगाएंगे और लोगों को शराब छोड़ दूध पीने का संकल्प दिलवाएंगे। इस मौके पर जिला मुख्यालय, बगड़, चनाना व सुलताना सहित अन्य जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे। सभी जगहों पर शाम से देर रात तक शिविर लगाकर आमजन को दूध पिलाया जाएगा।