Posted inGeneral News

झुंझुनूं में पोक्सो न्यायालय के नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ

झुंझुनूं में गत दिनों नवसृजित हुये पोक्सो न्यायालय के नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ बुधवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में जिला एवं सेंशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पारिवारिक न्यायालय के जज सोहनलाल, एमएसीटी के जज हरीओम अत्रे, एडीजे संख्या एक मुज्जफर चौधरी, एडीजे संख्या दो प्रमोद बंसल, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं एडीजे मधु हिसारियां, अनुसूचित जाति, जनजाति न्यायालय के जज नीरजा दाधिच, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय महावर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप प्रजापत, न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता शर्मा सहित लोक अभियोजक लोकेन्द्र सिंह शेखावत, झुंझुनूं बार संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार भाम्बू, भगवान सिंह एडवोकेट, अंशुमान सिंह एडवोकेट, जेपी झाझडिय़ा, बिरजू सिंह शेखावत, अजीज अली खान सहित बड़ी संख्या में वकील एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।