झुंझुनू में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत लगाए रेडियम रिफ्लेक्टर

महावीर इंटरनेशनल ने

महावीर इंटरनेशनल ने आज सड़क सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखकर गुढ़ा मोड़ सर्किल पर 500 से ज्यादा वाहनों ट्रोला, ट्रैक्टर, गधा गाड़ी, ऊंट गाड़ी, पिक अप आदि पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाकर एक सराहनीय काम किया है। इस अभियान में सिटी सीओ ममता सारस्वत, ट्रैफिक इंचार्ज लियाकत अली, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ एसएन शुक्ला, देवेंद्र कुमार गौड़, नागरमल जांगिड़, नितिन अग्रवाल, गोविंद कुमावत , विनोद टेलर, सुभाष प्रजापत, पुष्कर दत्त और पवन कुमार कुमावत ने स्टीकर लगाकर लोगो को सड़क सुरक्षा नियमो के पालन के लिए जागृत किया। डीएसपी ममता सारस्वत ने इस कार्य के लिए महावीर इंटरनेशनल का आभार व्यक्त किया।