राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला झुंझुनूं के पदाधिकारियों, रोवर रेजर एवं स्काउट गाइड ने जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल, सी.ओ गाइड सुभिता गिल, सी.ओ स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में जिले के नव पदस्थापित जिला कलेक्टर रवि जैन का स्काउट परम्परा के अनुसार स्कार्फ एवं फूल मालाऎं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर को संगठन द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के विभिन्न आयाम दिव्यांग एवं वृद्धजन सेवा, सड़क सुरक्षा, नशा उन्मूलन, जल स्वावलम्बन, पर्यावरण संरक्षण सहित गुणात्मक एवं संख्यात्मक अभिवृद्धि के बारे में अवगत करवाया, जिस पर रवि जैन ने स्काउट गाइड संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशन्सा की। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी.बुनकर, अलसीसर स्काउट सचिव रामचन्द्र मीणा, चिड़ावा के रोवर लीडर अमित कुमार , स्काउट मास्टर विजय गर्वा , राष्ट्रपति स्काउट रविकान्त मीणा , सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार, स्काउट गाइड कम्प्यूटर ऑपरेटर अमरचन्द बियाण सहित संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
झुंझुनू में स्काउट गाइड ने किया जिला कलेक्टर का स्वागत
