राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती एवं सूरजगढ़ के विधायक श्रवण कुमार और उनके सुपुत्र जिला परिषद सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार के जन्मदिन पर आज जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। राजस्थान कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव एम डी चोपदार ने इस अवसर पर गांधी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में सैंकड़ो युवाओं ने रक्तदान किया एवं केक काटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान विधायक श्रवण कुमार एवं जिप सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। एम डी चोपदार ने सूरजगढ़ के विधायक श्रवण कुमार और उनके बेटे जिला परिषद सदस्य झुंझुनू डॉ. प्रवीण कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके स्वस्थ, दीर्घायु रहने की ईश्वर से प्रार्थना भी की।
झुंझुनू में विधायक श्रवण कुमार व उनके पुत्र प्रवीण कुमार के जन्मदिन पर एम डी चोपदार ने की शिरकत
