Posted inGeneral News

झुंझुनू में विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुतात्मा दिवस के उपलक्ष पर बीडीके अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 52 यूनिट रक्तदान की गई। जिसमें विहिप केन्द्रिय मार्गदर्शक मण्डल अर्जूनदास महाराज के सानिध्य, जिला मंत्री सीएम भार्गव की अध्यक्षता एवं समाजसेवी डॉ राजेश बाबल का सतत् प्रयास रहा। इस अवसर पर भार्गव ने बताया कि 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर 1990 तक राम मन्दिर की कारसेवा के लिये सम्पूर्ण देश की राष्ट्रभक्ति तरूणाई कारसेवको ने अपने अपने प्राणो की आहुति देकर उस कलंकित ढांचे पर भगवा फहराते हुए कारसेवक शहीद हुए। उन्ही महान आत्माओं की याद में सम्पूर्ण राष्ट्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।