Posted inGeneral News

झुंझुनू में 102 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर लाईव वैबकास्टिंग के माध्यम से हुई मॉनिटरिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र स्थित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर वैबकास्टिंग के माध्यम से विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। यादव ने बताया कि वैब कास्टिंग के माध्यम से नजर रखने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिले के 102 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर लाईव वैबकास्टिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वैब कास्टिंग, सुरक्षा बलों, वीडियोग्राफी व माईक्रोओब्जर्वर आदि के माध्यम से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदाता भय मुक्त होकर मतदान कर सकें, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, वैब कास्टिंग के तकनीकी नोडल अधिकारी घनश्याम गोयल उपस्थित थे।