Posted inGeneral News

झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार ने जयपुर – लोहारु ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

नवलगढ़ व झुन्झुनू रेलवे स्टेशन पर

झुंझुनू, आज शनिवार को जयपुर- झुँझुनूँ – लुहारू ट्रेन को सांसद नरेन्द्र कुमार ने नवलगढ़ व झुन्झुनू रेलवे स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा झुन्झुनू स्टेशन लोको पायलट का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर क्षेत्रवासिंयो ने सांसद नरेंद्र कुमार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौक़े पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, ओमेन्द्र चारण, सुमन कुल्हरी, मंजु चौहान, कुसुमलता राणासारिया, योेगेन्द्र मिश्रा, कृष्ण कुमार जानू, दलिप सैनी, विकेश कुल्हरी, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, ताराचंद सैनी, जगदीश गोस्वामी, रामनिवास सैनी, राजेन्द्र ठेकेदार, फूलचन्द्र दूलड़, शिवचन्द, नवल स्वामी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहा।