Posted inGeneral News

झुंझुनूं स्थित जीएम ज्वैलर्स ने पहली वर्षगांठ मनाई

जिला मुख्यालय स्थित जीएम ज्वैलर्स ने पहली वर्षगांठ मनाई। संस्थान के गणेश कुमार सोनी ने बताया कि चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में पूजा की गई। इस अवसर पर पकौड़ी की ढ़ाणी के शंकरगिरी आश्रम के महंत आकाशगिरी महाराज, मंडावा से गणेशानंद महाराज, भाजपा नेता विनोद झाझडिय़ा, सीए महेन्द्र धनकड़, सीए रोहित चौधरी, प्रवीण मांजु, राकेश सहल, रामनिरंजन पुरोहित आदि मौजुद थे। संस्थान के निदेशक महेश सोनी ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया व शॉल, माला पहनाकर के अतिथियों का स्वागत किया।