Posted inGeneral News

झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी ने 41 ई-मित्रों का किया औचक निरीक्षण

उपखण्ड अधिकारी अलका विश्नोई के बताया कि सूचना प्रोद्योगिकी एंव संचार विभाग की महत्वपूर्ण परियोजना ई-मित्र के तहत संचालित कियोस्क केन्द्रों द्वारा आमजन को दी जा रही सेवाओं का आमजनों से लिये जा रहे शुल्क तथा गुणवत्ता का निरीक्षण प्रोग्रामर दीपा देवडा के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा 27 फरवरी एवं एक मार्च को झुंझुनूं ,मण्डावा व बगड़ शहरी क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। तीनों क्षेत्रों में कुल 41 ई-मित्रों का निरिक्षण किया गया, जिनमें से केवल 13 ई-मित्र केन्द्र पर ही नवीनतम रेट लिस्ट चस्पा के साथ राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर कार्य करते हुये पाये गये, बाकि 28 ई-मित्र केन्द्रों पर नवीनतम रेट लिस्ट चस्पा नहीं होना पाया गया, जिनके खिलाफ विभागीय नियमानुसार पेनल्टी की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। जिन कियोस्कधारकों द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूली की जा रही है उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी।