Posted inGeneral News

झुंझुनू बीडीओ को कारण बताओ नोटिस

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने पंचायत समिति झुंझुनू के विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी परिचय पत्र प्रकोष्ठ डॉ. धीरज बाकोलिया को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार 13 अक्टूबर को कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित विधानसभा आम चुनाव 2018 के प्रभारी अधिकारियों की बैठक में बाकोलिया बिना किसी अनुमति के अनुपस्थित रहे, साथ ही बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़कर गए। उन्हें अपना स्पष्टीकरण 16 अक्टूबर को कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी में व्यक्तिशः उपस्थित होकर देना होगा, अन्यथा उनके विरूद्ध आरपीएक्ट 1950 के तहत एक पक्षीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।