Posted inGeneral News

झुंझुनूं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला ने किया नामांकन दाखिल

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होते ही झुंझुनूं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला ने कार्यकर्ताओं व समर्थको के साथ बिना किसी रैली, सभा के शांतिपूर्वक एसडीएम के समक्ष शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल के दौरान एसडीएम अलका विश्राई ने प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला को शपथ भी दिलाई। इस मौके पर विधायक बृजेन्द्र ओला ने पत्रकारो से रूबरू होते हुए कहा की जनता का माहौल बता रहा है की राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। साथ ही कहा की जनता के जो भी मुद्दे होंगे उसको प्रमुखता से उठायेंगे। शेखावाटी में बागी के टिकट देने पर कहा पर कहा कि पार्टी ने जो फैसला लिया है वो सोच समझ कर लिया है, उनका फैसला सही है। इस मौके पर जिला प्रमुख सुमन रायला, पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन तयब अली, नगर परिषद प्रतिपक्षी नेता जुल्फीकार खोखर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहें।