Posted inGeneral News

झुंझुनू की पूजा मोदी फैशन डिज़ाइनिंग में आई अव्वल

यूनिक ड्रेसस का रैंप वॉक करके अपना टेलेंट शोकेस किया

झुंझुनू, झुंझुनू के वार्ड 39 निवासी श्रवण कुमार मोदी की पुत्री पूजा मोदी ने फैशन डिजाइनर जयपुर में अपना स्थान अववल बनाकर झुंझुनू का नाम रोशन किया है। फैशन डिज़ाइनिंग में प्रतिभागी पूजा मोदी के अव्वल आने पर लोगो ने सराहना की है। फैशन डिसानिंग के प्रायोजक ने इस कांसेप्ट प्रतियोगिता का नाम प्रिंस एंड प्रिंसेस रखा था फैशन शो में देश के २० से ज्यादा शहरो से आये १०० से अधिक बच्चो ने डिज़ाइनर द्वारा तैयार की गई यूनिक ड्रेसस का रैंप वॉक करके अपना टेलेंट शोकेस किया ,शो के आयोजक अनूप चौधरी व विकाश रुद्रव ने पूजा मोदी को अवार्ड देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। आज यहां उनके निज निवास पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान, भाजपा युवा मोर्चा आईटी सेल जिला प्रमुख मनीष सैनी ने भी उनको शुभकामनाएं दी।