Posted inGeneral News

झुंझुनूं के गांधी चौक में आतंकवाद के विरुद्ध भाजपा का धरना

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रामलीला मैदान गांधी चौक में आतंकवाद के विरुद्ध संकल्प लेते हुए इसे जड़ से समाप्त करने के लिए धरने प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि आतंकवाद किसी भी समाज के लिए एक नासूर है, अब समय आ गया है इसे जड़ से समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत अपेक्षाएं रखता है, आतंकवाद को अब निश्चित रूप से समाप्त होना चाहिए। सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र खीचड़ सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया, प्रमोद खंडेलिया, राजेश बाबल सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी पदाधिकारी उपस्थित थे।