Posted inGeneral News

जिला कलेक्टर सी.आर. मीना व एसपी डाॅ. गगनदीप सिंगला को स्केच फोटो भेंट किया

ग्राम अमानीपुरा के आर्टिस्ट रघुवीर सिंह भाटी को

दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी ) निकटवर्ती ग्राम अमानीपुरा के आर्टिस्ट रघुवीर सिंह भाटी ने सीकर जिला कलेक्टर सी.आर. मीना व पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला से शिष्टाचार भेंटकर उनको स्केच फोटो भेंट किए। रघुवीर भाटी ने बताया कि यह स्केच उन्हें हाल ही में पेंसिल से तैयार कर भेंट किया हैं। भाटी इससे पहले भी परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधानसभा मुख्य उप सचेतक व नावां विधायक महेंद्र चौधरी, हवामहल विधायक महेश जोशी, एसपी डाॅ. अमनदीप सिंह एवं अन्य को भी स्केच फोटो भेंट कर चुके हैं। वे अब अगला स्केच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बना रहे हैं जो पूरा होने पर उन्हें जल्दी ही भेंट करेंगे। गौरतलब है कि भाटी विभिन्न तात्कालिक घटनाओं को कार्टून के माध्यम से प्रदर्शित कर समाज में अच्छा संदेश दे रहे हैं।