Posted inGeneral News

जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधान की लॉटरी कल

सूचना केन्द्र सभागार में

झुंझुनूं,पंचायतीराज चुनाव के तहत झुंझुनू, अलसीसर, मंडावा, चिड़ावा, सूरजगढ़, पिलानी पंचायत समिति के सदस्य, प्रधान एवं जिला परिषद के सदस्यों की लॉटरी मंगलवार को निकाली जाएगीं। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि सायं 3 बजे सूचना केन्द्र सभागार में उक्त लॉटरी निकाली जाएगी, जिसमें जिले के विधायक एवं राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधी भी उपस्थित रहेंगे।