Posted inGeneral News

जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया का किया अभिनंदन

ग्राम पंचायत नानू वाली बावड़ी व सिंघाना में

झुंझुनू, आज झुंझुनूं जिले के खेतड़ी की ग्राम पंचायत नानू वाली बावड़ी में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया का सर्व समाज एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया । कार्यक्रम में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, भाजपा नेता धर्मपाल गुर्जर, मदन लाल सैनी, खेतड़ी चैयरमैन उमरावसिंह कुमावत एवं अशोक सैनी सहित भाजपा कार्यकर्ता मोजुद थे। वही सिंघाना में भी नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया का सर्व समाज द्वारा नारनौल रोड़ शिव कलोनी में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, लक्की गजराज, अटल मुरादपूर, मुकेश सैनी एवं शिवकुमार डुमोली सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं सर्व समाज के प्रबुद्धजन मोजुद थे।