Posted inGeneral News

जिले के गांव कस्बों में जन संकल्प अभियान

खटीक समाज लोहार्गल धाम विकास समिति दल दवारा

झुंझुनू , खटीक समाज लोहार्गल धाम विकास समिति लोहार्गल कार्यकारिणी का एक विशेष दल दो दिवसीय झुंझुनू जिले के मुख्य गांव कस्बों में जन संकल्प अभियान के लिए दौरे पर रहा। खटीक समाज लोहार्गल ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष डॉ गणेश चेतीवाल बताया कि प्रथम दिवस में दौरे के तहत झुंझुनू शहर, बगड़, कासिमपुरा ढाणी, चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़ के समाज बंधुओं से खटीक समाज की राष्ट्रीय धरोहर के ऐतिहासिक जीर्णोद्धार हेतु जनसंपर्क किया गया। प्रथम दिन के अंतिम चरण खटीककान सेवा संगठन सूरजगढ़ परिसर में आमजन से बैठक हुई जिसमें मुख्य संरक्षक प्रहलाद बड़सी वाल, रक्षक मदन लाल सांखला, कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल , असवाल विधि सलाहकार पूर्णमल सांखला तथा सदस्य अमित असवाल ने सक्रिय भूमिका प्रदान करते अपने विचारों से अवगत कराया। इस मौके पर विशेष्वर सोलंकी लाट, देवेंद्र चेतीवाल, बाबूलाल बड़सी वाल, बुधराम सोलंकी, रामवीर चेतीवाल, हितेश चेतीवाल, रवि बडगूजर, हरिराम चेतीवाल, राहुल बलवीर सहित अनेक जन मौजूद रहे।