Posted inGeneral News

जेपी महला वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व जयपुर संभाग प्रभारी बने

वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन की कार्यसमिति की बैठक में

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] जयपुर में वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन की कार्यसमिति की बैठक में वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अजय सिंह पवार ने युवा व जुझारू जय प्रकाश महला उर्फ जेपी महला को संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष व जयपुर संभाग प्रभारी के पद पर नियुक्ति पत्र देकर मनोनयन किया है। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि समाज के प्रति आपके सेवा भाव मेहनत ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए आपको प्रदेश की कार्यकारिणी में यह पद दिया गया है। महला काफी सालो से छात्र नौजवानों व किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते रहते हैं। जेपी महला को वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व जयपुर संभाग प्रभारी बनाए जाने पर डॉ अरविंद भुरीया सुभाष ओला अंकेश पोषणा, मनोज खेरवा, सुरेश भास्कर, बलवीर खेदड़, बबीता चौधरी महिला विंग जिलाध्यक एवं विजेंद्र मूंड, मयंक पुनिया युवा जिलाध्यक्ष ने बधाई प्रेषित की है।