Posted inGeneral News

कच्ची बस्ती में किये मास्क वितरित

कोरोना वायरस आपदा में

सीकर,[अर्जुन राम मुडोतिया] आज रविवार को कच्ची बस्ती में गाड़िया लुहारों को मास्क वितरण किया गया तथा हाथ सेनेटाईज करवाये व इस महामारी के बचाव के बारे में समझाया, और राशन सम्बधीं समस्या की जानकारी ली उनको पुरी मदद का भरोसा दिया। मास्क वितरण के समय अनिल तिड़दिया संस्था प्रमुख भीम सेना, भागीरथ सिंह पालीवाल ( शिक्षक स्काउट गाइड) , शिव सेना महिला प्रमुख बबिता छिंपा, अशोक तिड़दिया ( मेल नर्स) अशोक कुमार, गौरव हॉस्पिटल स्टाफ, पुखराज वर्मा, पप्पु किलाणिया आदि मौजूद रहे ।