Posted inGeneral News

काछवा ग्राम पंचायत को तोड़े जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

जिला कलेक्टर को

सीकर, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के काछवा ग्राम पंचायत को तोड़े जाने के विरोध में सोमवार को जिला कलेक्टर को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया। भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट बलदेव सिंह खण्डेला ने बताया कि बड़ी संख्या में काछवा ग्राम पंचायत के नागरिक जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। उनका आरोप था कि कांग्रेस की नीतियों और आमजन को परेशान करने की कुत्सित मानसिकता को लेकर कुछ नेता ग्राम पंचायत के लोगों को परेशान कर रहे हैं। ग्राम धोलपालिया के लोग वर्तमान ग्राम पंचायत में रहना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के नेताओं द्वारा और प्रशासन द्वारा उनके ग्राम को तोडक़र नई ग्राम पंचायत झाझड बनाकर उसमें जोड़ रहे हैं, जिसकी संपूर्ण ग्राम पंचायत पुरजोर विरोध करती है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस तरह की मानसिकता के लोग अपनी मानसिकता को नहीं बदलेंगे तो आगे भी आंदोलन को और तेज किया जाएगा।