Posted inGeneral News

कच्ची बस्ती में बाटी मिठाई एवं स्नैक्स

आज लियो क्लब सीकर स्टार ने विनोद जी पटवारी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आर टी ओ स्थित कच्ची बस्ती में करीब 120 लोगो को मिठाई एवं स्नैक्स खिलाया। कार्यक्रम सयोजक लियो शिवम पटवारी एवं लियो मोहित अग्रवाल ने किया। इस मौके पर विनोद पटवारी, जुगल किशोर पटवारी, कैलाश पटवारी, प्रियम, जय, आशुतोष, दीपक उपाध्याय, प्रीति पटवारी, राकेश एवं के लियो मेंबर्स मौजूद रहे।