Posted inGeneral News

कई हजारों के जले बिजली के उपकरण

11 केवी का फाल्ट आने से

सूरजगढ़(के के गाँधी) कस्बे के वार्ड सात बुहाना फाटक से आगे 11 केवी का बिजली फाल्ट आने से कई घरों के बिजली उपकरण जल गए। वार्डवासी रामफल बड़सीवाल ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे अचानक पोल पर चिंगारी उठी और घर में चल रहे बिजली उपकरणों में धुंआ निकलने लगा कई उपकरण तो स्वीच ऑफ होने के बाद भी जल गए। फाल्ट से हजारों रूपए के टीवी, फ्रिज, पंखे व बिजली फिटिंग जल गई।