Posted inGeneral News

काजडा़ के युवाओं ने पौधे लगाकर खुशी का किया इजहार व जय श्रीराम का किया उदघोष

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास के शुभ अवसर पर

काजड़ा , अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास के शुभ अवसर पर गाँव के युवाओं ने पौधे लगाकर खुशी का इजहार किया। लोगो के दवारा पारिजात, बिल पत्र, अर्जुन सहित ग्यारह पौधे लगाकर व पांच घी के दीपक जलाकर खुशियाँ मनाते हुए जयश्रीराम का उदघोष किया। शिक्षाविद् मनजीत सिहं तंवर ने बताया कि 500 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण एक नए युग का शुभारंभ है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जैसा युगपुरुष न तो हुआ और नहीं होगा, राम मानवता के जिवंत उदाहरण थे। जिन्होंने पिता के वचन व आदेश का पालन करते हुए चौदहवर्ष का वनवास बिना किसी प्रश्न तथा विरोध के स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर मंजु तंवर,अशोक कुमावत, नंदलाल, जितेन्द्र सिंह, मन्दीप धतरवाल, प्रताप सिंह, अजय बुडानिया, अमित जांगीड, कुणाल, राय सिंह शेखावत, होशियार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।