कक्षा एक से 9वीं तक के छात्र-छात्राओं की एक जनवरी से 4 जनवरी तक का अवकाश घोषित

कक्षा 10 से 12 तक के विद्यालय प्रातः 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे

सीकर, कार्यवाहक जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक, प्राथमिक) की अनुशंषा के आधार पर आदेश जारी कर जिले में अत्यधिक सर्दी, कोहरे एवं न्यून तापमान (शीतलहर) के मद्देनजर जिले के राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 1 से 9 तक के छात्र-छात्राओं के लिए एक जनवरी से 4 जनवरी 2020 तक का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 से 12 के छात्र-छात्राओं के लिए समस्त विद्यालय शीतकालीन कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। इस अवधि में समस्त विद्यालय के राजकीय कार्मिक, शिक्षकों का अवकाश नहीं रहेगा।