Posted inGeneral News

कन्हैयालाल सेठिया की पुण्यतिथि पर ग्राम लोक कार्यक्रम आयोजन

मरूदेश संस्थान सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में

चूरू, साहित्य अकादेमी नई दिल्ली और मरूदेश संस्थान सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कन्हैयालाल सेठिया की ग्यारहवीं पुण्य तिथि पर ग्राम लोक कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजन के संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार भँवरसिंह सामौर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साहित्यिक प्रतिभाओं को उजागर करने के उदेश्य से 11 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव बोबासर (चूरू) में यह आयोजन किया जाएगा। यह ग्राम लोक आयोजन बोबासर ग्राम के 1857 की क्रांति के पुरोधा जनकवि शंकरदान सामौर और जन्मशताब्दी के अवसर पर मनीषी कन्हैयालाल सेठिया को संयुक्त रूप से समर्पित रहेगा। इस आयोजन में राजस्थानी साहित्य और संस्कृति पर चर्चा होगी। साथ ही ग्राम लोक कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित पांच राजस्थानी रचनाकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, कुमार भारती, हरिराम गोपालपुरा, गौरीशंकर भावुक व डॉ. शर्मिला सोनी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। लोक भारती भवन, बोबासर के सहयोग से आयोजित इस आयोजन में नवांकुर रचनाकार भी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे।