Posted inGeneral News

कांकरिया में मतदाता सूची में नाम हटाने की शिकायत के बाद जांच करने आये अधिकारी

कांकरिया में मतदाता सूची में नाम हटाने पर जांच करते एसडीएम व अन्य ।
कांकरिया में मतदाता सूची में नाम हटाने पर जांच करते एसडीएम व अन्य ।

कांकरिया में 4 अक्टूम्बर को पंचायत के हुए उपचुनाव में बीएलओ द्वारा सैकड़ौ लोगो के मतदाता सूची में नाम काट देने बाद पिछले दिनों सरपंच पद की प्रत्याशी पूजा गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने जिला निवार्चन अधिकारी के पास झुंझुनूं जाकर शिकायत की थी। कांकरिया में शनिवार को खेतड़ी एसडीएम इन्द्रराज सिंह, तहसीलदार बंशीधर योगी, डीएसपी वीरेन्द्र मीणा, एसएचओ विक्रम सिंह राठौड़ मौके पर आकर मतदाता सूची में नाम हटाने की वार्ड 6 में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच की। रोहिताश गुर्जर ने बताया कि जिन लोगो के सूची मे नाम हटाये गये उन मतदाताओं को पूछताछ कर व सूची में हटाये गये नामों के दुबारा फॉर्म भरवाकर बीएलओ से नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू की । मौके पर सूची में नाम हटाये गये बीएलओ को बुलाकर ग्रामीणों से आमने -सामने बात कर बीएलओ नवल किशोर शर्मा व सुभाष चन्द जागिड़ को हटा दिया है । अधिकारियो ने कहा कि दोषियों को दंड हर हालात में मिलेगा जांच आगे तक चलेगी।
-इनका कहना -इन्द्रराज सिंह एसडीएम खेतड़ी
कांकरिया गांव में मतदाता सूची में नाम हटाने की शिकायत पर गये थे। मतदाताओं से बातचीत कर दो बीएलओ को हटा दिया गया है उसी समय दो नये बीएलओ लगा दिये है। तहसीदार को आदेश देकर मतदाताओं की सूची में नाम हट रहे नामों को पुन: जुड़वाने के लिए कह दिया। आगे की कारवाई चल रही है।