Posted inGeneral News

कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश देने के लिए बेटी को बैठाया घोड़ी पर

झुंझुनूं में

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को सफल बनाने व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश देते हुए मलसीसर उपखण्ड के कांट गांव के प्रहलाद एचरा ने अपनी बेटी अंजू कुमारी की घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली। इस दौरान माता नानू देवी, भाई राजेश ऐचरा, कमलेश ऐचरा, सुरेश ऐचरा, प्रकाश ऐचरा, दयाराम ऐचरा सहित गांव के लोग मौजूद रहें।