Posted inGeneral News

कार्मिकों की ड्यूटी तुरन्त प्रभाव से निरस्त

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव

झुंझुनू, जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत पंच एवं सरपंच पद के चुनाव माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किये जाने के कारण जिले की नवलगढ़ पंचायत समिति को छोडकर सभी पंचायत समितियों के चुनाव आगामी आदेश तक स्थगित किये जा चुके। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज से द्वितीय चरण (पंचायत समिति अलसीसर, उदयपुरवाटी, बुहाना) हेतु रिटर्निग अधिकारी एवं मतदान अधिकारी को संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रवानगी किये जाने के लिए उपस्थित होना था, उन कार्मिकों की ड्यूटी तुरन्त प्रभाव से निरस्त की जाती है। उन्होंने सभी संस्थाप्रधान/ कार्यालयाध्यक्ष से कहा है कि जिन कार्मिको का 11 एवं 12 जनवरी को प्रशिक्षण नियत था उनको अपने संबंधित कार्यालय में उपस्थित होनें के लिए पाबंद करें। उन्होंने बताया कि केवल नवलगढ पंचायत समिति के पंच एवं सरपंच पद के आम चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी एवं मतदान अधिकारी 19 जनवरी को प्रातः 10 बजे सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। पंचायत समिति चिड़ावा एवं खेतडी चुनाव में लगे कार्मिक इसमें भाग नहीं लेवें।