Posted inGeneral News

क्रांतिवीर कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की जयंती समारोहपूर्वक मनाई

शेखावाटी चारण महासभा सीकर की ओर से

शेखावाटी चारण महासभा सीकर की ओर से क्रांतिवीर कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की जयंती समारोहपूर्वक श्री करणी चारण छात्रावास में मनाया गया। समाज के आनन्द सिंह भवानीपुरा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता माधोसिंह खिडिया (अध्यक्ष), शैतान सिंह कविया विशिष्ठ अतिथि बलवीर सिंह पालावत, जयसिंह कविया ने शिरकत की। सर्वप्रथम कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके पुष्पाजंली अर्पित की गई। शैतान सिंह कविया ने प्रताप सिंह बारहट के जीवनी पर प्रकाश डाला।