Posted inGeneral News

कार्यकर्ताओं ने मनाया भाजपा स्थापना दिवस

भाजपा का झंडा लगा कर महापुरुषों की प्रेरणा को किया याद

झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता एवं झुंझुनू शहर अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मान नगर में 4 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया । महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व भाजपा का झंडा लगा कर महापुरुषों की प्रेरणा को याद किया। इस मौक़े पर महेन्द्र सोनी, संदीप सोनी, जगदीश गोस्वामी व अमित स्वामी उपस्थित थे। भाजपा झुंझुनू नगर अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने अपने घर की छत पर भाजपा की ध्वजा लगाकर परिवार सहित भाजपा का स्थापना दिवस मनाया । इस मौक़े पर उनकी धर्मपत्नी चंदा शर्मा, वार्ड पार्षद शिखा शर्मा, भाई नरेन्द्र शर्मा व पुत्र धनंजय एवं शौर्य सहित उपस्थित थे। भारत माता की जयकारे के साथ ध्वजा लगायी गई व स्थापना दिवस को अपने घर पर ही ख़ुशी के साथ मनाया।