Posted inGeneral News

कस्बे में छाया हुआ है सन्नाटा

जनता कर्फ्यू का दिखा सफल असर

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में कोरोना नामक महामारी से लड़ने के लिये चलाये गये जनता कर्फ्यू का सफल असर कस्बे में देखने को मिला है ।जहा रविवार को सवेरे से सम्पूर्ण कस्बा बन्द रहा। इस दौरान चारो तरफ सन्नाटा छाया रहा ।वही मुख्य मार्गो पर बैठे इक्के दुक्के लोगो को भी बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा घरो के लिए रवाना कर दिया गया । इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओ के कुछ मेडिकल स्टोर ही खुले रहे ।साथ ही लोगो ने जागरूक होकर कोराना नामक युद्ध से लड़ने में सरकार के साथ मिलकर भगीदारी निभाई । सड़कों पर घूम रहे लोगो को घर पर रहने की सलाह दी गयी । जनता कर्फ्यू के दौरान कस्बे की कॉलोनियों में भी सन्नाटा नजर आया तथा लोगो ने घर मे रहकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया । आमजन को घरो में रहकर तथा संयम बनाकर सावधानी रखने का संदेश दिया गया है साथ ही सरकार का साथ देकर इस कोरोना की चेन को तोड़ने में सहायता करने की आमजन से अपील की गई है । जिसमें मैन मार्केट, न्यू मार्केट,मैन बस स्टैंड,जयपुर तिराहा,शाहपुरा रोड,चौमूं रोड,सीनियर स्कूल,गोशाला मार्केट,सब्जी मंडी सहित सम्पूर्ण अजीतगढ़ कस्बा बंद रहा।