Posted inGeneral News

कश्यप महासभा की जिला स्तरीय आम सभा का आयोजन

श्री हरि कालू जी महाराज मंदिर प्रांगण कश्यप नगर ( केड) में

झुंझुनूं , कश्यप समाज सेवा समिति झुंझुनूं के तत्वावधान में आज कश्यप समाज एवं इसकी उपजातियों कीर ,कहार ,मेहरा की जिला स्तरीय आम सभा का आयोजन श्री हरि कालू जी महाराज मंदिर प्रांगण कश्यप नगर ( केड) में किया गया । बैठक की कार्यवाही का संचालन शिक्षाविद् सीताराम खरकड़ा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें समाज के जिला स्तरीय संगठन की नींव रखी गई। संगठन के लिए 15 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति तथा 50 सदस्यीय महासभा के लिए समाज के प्रतिनिधियों के नाम सर्व सम्मति प्रस्तावित किए गए। इस जिला स्तरीय आम सभा में अजित सागर बंधा (खेतड़ी), खरकड़ा, ककराना, चंवरा कैम्प, परसरामपुरा, बामलास, कश्यप नगर केड एवं अन्य गांवों के सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे। समाज के लिए जिला स्तरीय संगठन के अतिरिक्त समाज सुधार एवं समाज हित के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।इस अवसर पर सुभाष कश्यप (पत्रकार), शिक्षाविद् शिव भगवान, डॉ राकेश कश्यप, आदि ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दिया। बैठक में उपस्थिति मोहर सिंह ककराना, सुबेदार चौथमल, रिटायर्ड सैन्यकर्मी हवलदार जैसाराम, पूर्व पंच बन्नाराम, राजेश खरकड़ा, सीताराम परसरामपुरा ने भी अपने विचार रखे। इस आम सभा में आगामी बैठक की रूपरेखा और विमर्श के विषयों पर भी निर्णय लिया गया।