Posted inGeneral News

कायमखानी समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

दादा कायम खां की 600वीं जयंती के उपलक्ष में

सुजानगढ़, दादा कायम खां की 600वीं जयंती के उपलक्ष में स्थानीय कायमखानी समाज की ओर से लायंस चेरीटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया और पहले तीन घंटे में ही रक्तदाताओं का आंकड़ा 100 की संख्या को पार कर गया। आयोजन संयोजक नूर खां कायमखानी, साकिर खान बैसवा ने बताया कि समाज उद्देश्य सेवा का है, अगर किसी व्यक्ति की आपात स्थिति में मदद होती है तो ये हमारी खुशकिस्मती है। शिविर का सभापति सिकंदर अली खिलजी, आयुक्त बसंत कुमार सैनी, समाजसेवी पवन तोदी ने अवलोकन किया। शाम तक शिविर में 221 जनों ने रक्तदान किया।