Posted inGeneral News

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का किया स्वागत

पलसाना में

पलसाना(राकेश कुमावत) कस्बे के मुख्य बाजार में पलसाना रानोली भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नंदलाल बिजारणिया के नेतृत्व में, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जयपुर से सीकर जाते समय ग्राम पंचायत पलसाना व भदाला की ढाणी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगो द्वारा गाजे बाजे एवं साफा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। साथ में पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। सरपंच रूप सिंह शेखावत ने मंत्री के सामने जल व जोधपुर से वाया रींगस पलसाना होते हुए सीकर जाने के लिए ट्रेन चलवाने संबंधित ज्ञापन भी दिया। इस दौरान कैलाश चंद अग्रवाल, मनोज जांगिड़, जयपाल गढ़वाल, प्रभु सिंह गोगावास ,नाथूराम कुमावत, लादूराम, प्रहलाद भदाला, राधेश्याम अग्रवाल, सहित सैकड़ों ग्रामीण में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।