Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

केटीसी के राहत सामग्री वाहन को फतेहपुर से दिल्ली रवाना किया

सीआई आलोक पूनियां ने दिखाई हरी झण्डी

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) सालासर रोड़ स्थित होटल रॉयल पैलेस से केटीसी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान के निर्देशानुसार फाउंडेशन की ओर राहत सामग्री वाहन दिल्ली के लिए रवाना किया गया। महासचिव मुबारिक अली ने बताया कि फतेहपुर सदर थानाधिकारी आलोक पूनियां ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सतपाल थालौड़, महेन्द्र थालौड़, शाहरुख माण्डेला, विजेंद्र खीचड़, आरिफ सोलंकी, कय्यूम आलमास, यूसुफ खाँ हेतमसर, आसिफ जलालसर, शरीफ चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। फाउंडेशन के सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन में देश व प्रदेश के दूरदराज के अभावग्रस्त इलाक़ों में केटीसी फाउंडेशन इसी तरह अपनी सेवाएं देता रहेगा। इससे पहले जयपुर में एक गाड़ी रवाना की गई थी। अब बाड़मेर की टीम ने भी इसी तरह की जरूरत महसूस की है। जल्द इस पर भी विचार किया जाएगा।