खण्डेला,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने बुधवार को कार्यकर्ताओ से जनसम्पर्क किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के निजी सहायक धर्मेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बंशीधर खण्डेला ने अपने गृह विधानसभा क्षैत्र का दौरा करते हुए बहादुरपुरा, बामणवास, दूधवालों का बास, गोकुल का बास, रोयल, बहूजी की ढाणी, कंवरपुरा इत्यादि ग्रामों में कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की ।
खण्डेला ने किया कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क
