Posted inGeneral News

खण्डेला ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ

खण्डेला, आज शनिवार को खण्डेला के लौहरवाड़ा में पूर्व सरपंच स्व. श्री गोपाल सिंह सामोता की द्वितीय पुण्यतिथि पर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने किया। यह जानकारी देते हुए खण्डेला के निजी सहायक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ आज खण्डेला ने अपने गृह विधानसभा क्षैत्र का दौरा करते हुए पटवारी का बास, रानीपुरा, विजयपुरा, ढाणी गंगासागर इत्यादि ग्रामों में कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क भी किया।