Posted inGeneral News

खण्डेला ने किया गृह क्षैत्र का दौरा

खण्डेला, आज गुरूवार को बंशीधर खण्डेला ने अपने गृह विधानसभा क्षैत्र का दौरा करते हुए कांवट, घसीपुरा, होद, सलेदीपुरा, कारोई, दायरा इत्यादि ग्रामों में कार्यकर्ताओं से जनसमपर्क किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के निजी सहायक धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कार्यकर्ताओ ने उत्साह से खंडेला का स्वागत किया। वही बुधवार को भी बंशीधर खण्डेला ने अपने गृह विधानसभा क्षैत्र का दौरा करते हुए मेहरो की ढाणी, धीरजपुरा, भवानीपुरा, भानीपुरा उर्फ नेहरों की ढाणी, कांसरड़ा इत्यादि ग्रामों में दौरा किया था।