Posted inGeneral News

खेतड़ी के जादूगर गर्ग जोड़ी ने झुंझुनू में दिखाया जादूगिरी का कमाल

राज्य की प्रसिद्ध श्री गोपाल गौशाला में इस बार मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सांय काल 7 से 10 बजे तक जिले के खेतड़ी के रहने वाले जादूगर कैलाश गर्ग व जयप्रकाश गर्ग ने अपनी कला का जादू दिखाते हुए गौ भक्तो का भरपुर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना की स्तुति से किया गया। इसके बाद लगभग 51 ऐसे आईट जादू के दिखाये गये जिससे बड़ी संख्या में आये दर्शको का भरपुर मनोरंजन किया। गौशाला के अध्यक्ष ताराचन्द गुप्ता व सचिव सुभाष क्यामसरिया ने दोनो जादूगरो का गौमाता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। दोनो ही जादूगर जिले के खेतड़ी के रहने वाले पिता व पुत्र है, पिता कैलाश गर्ग कपड़े व्यवसायी है तथा पुत्र सरकारी स्कूल में व्याख्याता है। इन्होने लोगो के मनोरंजन के लिये जादू सीखा हैं।