Posted inGeneral News

खेतड़ी में अनोखे अंदाज में मतदाता जागरूकता रैली निकाली

खेतड़ी उपखंड स्तर के अधिकारियों ने रविवार को अनोखें अंदाज में मतदाता जागरूकता रैली ऊंटों पर बैठकर निकाली। प्रशासनिक अधिकारियों स्विप कार्यक्रम के तहत सरगम सप्ताह के समापन पर रिर्टनिंग अधिकारी इंद्राज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार बंशीधर योगी, रेंजर विजय फगेडिया, ईओं उदयसिंह, थानाधिकारी विक्रम सिंह ने ऊंटों पर बैठक कर खेतड़ी के बाजार सहित करीब पांच किलोमीटर की रैली निकाल कर ग्रामीणों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। ऊंटों की रैली के इस नवाचार को देखकर ग्रामीणों ने भी शत-प्रतिशत मतदान करने का समर्थन किया।