Posted inGeneral News

खोराणियां बने दांतारामगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष

खोराणियां की ढ़ाणी निवासी

दांतारामगढ़,[प्रदीप सैनी ] दांता कस्बे की खोराणियां की ढ़ाणी निवासी गिरधारी कुमावत (खोराणियां) को दांतारामगढ़ भाजपा मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के संगठनात्मक चुनाव 2019 में प्रदेश सह चुनाव अधिकारी कैलाश मेघवाल व जिला चुनाव अधिकारी काशीराम गोदारा के निर्देशानुसार इनका मनोनयन किया गया हैं।