Posted inGeneral News

खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर अमन चैन की दुआ मांगी

सीकर में

देशभर के साथ ही जिले भर में ईद का त्योहार आज अकीदत से मनाया गया। मुस्लिम मोहल्लों से लेेकर बाजार तक में हर और गले मिलकर मुबारकबाद का दौर चलता रहा है। मिठाइयां बांटी गए फोन और सोशल मीडिया पर भी जमकर ईद की मुबारकबाद दी जा रही हैं। इससे पहले ईद की मुख्य नमाज आज सुबह आठ बजे जामा मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई। जामा मस्जिद में इस दौरान शहर के हजारों लोगों ने खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवन खां, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया सहित कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी। अकीदतमंदों का हुजूम देखते हुए इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया। गौरतलब है कि इस बार रमजान का महीना सात मई से शुरू हुआ था और चार जून को खत्म हो गया।