Posted inGeneral News

ख्वाजा सिद्दीकी का जुलूस-ए-चादर कल

मोहल्ला नारवान में

सीकर, स्थानीय मोहल्ला नारवान में शनीवार 17 अगस्त को आस्ताना आलिया शाहे विलायत ख्वाजा गुल मुहम्मद सिद्दीकी अलचिश्ती का (105 वां) उर्स मनाया जायेगा। दरगाह के सज्जादा नशीन पीर मौलाना हाफिज मन्जूर सिद्दीकी ने बताया कि उर्स की शुरूआत कुरआन ख्वानी से होगी। इसके पश्चात बाद नमाज असर हजरत खलील शाह बाबा की दरगाह से जुलूस-ए-चादर शरीफ निकाला जायेगा और चादर शरीफ बड़ी आस्था के साथ ख्वाजा सिद्दीकी के मजारे अक्दस पर पेश की जायेगी तथा बाद नमाज इशा उर्स महफील मीलाद व अंत में सलाम पढऩे के बाद देश में अमन-चैन की दुआ पर उर्स का सम्पन्न होगा।