Posted inGeneral News

किसान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

सुजानगढ़ में

अखिल भारतीय राजस्थान किसान सभा के स्थानीय कार्यालय में किसान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन लालूराम बिजारणियां की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में नगरपरिषद क्षेत्र में आये दिन आवारा पशुओं द्वारा लोगों को घायल किये जाने के बारे में चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत सडक़े तोड़ दी गई हैं, जिनको सही किये जाने की आवश्यकता है। इसी प्रकार शहर में लूट की घटनाओं पर भी रोक लगाने को बैठक में चर्चा हुई। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने बताया कि बैठक में आगामी 3 जुलाई को नगरपरिषद व पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।