Posted inGeneral News

किसानों को नि:शुल्क बाजरे के बीज का किया वितरण

196 किसानों को बाजरे के मिनी किट किए वितरण

पलसाना,[राकेश कुमावत]  कस्बे में कृषि विभाग की ओर से आज बुधवार को किसानों को नि:शुल्क बाजरे का बीज वितरण किया गया। ग्राम पंचायत परिसर में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में विभाग की ओर से 196 किसानों को बाजरे के मिनी किट वितरण किए गए। सहायक कृषि अधिकारी गोपी राम गुर्जर ने बताया कि विभाग की ओर से किसानों को उन्नत किस्म का बाजरे का बीज वितरण किया जा रहा है ताकि बरसात होते ही किसान अपने खेतों में समय पर बिजाई कर सके। इस दौरान सुपरवाइजर अंजू मीणा, वार्ड पंच भवानी शंकर शर्मा आदि मौजूद थे।