Posted inGeneral News

किशोरपुरा श्रीराम महायज्ञ में पूर्णाहूति संपन्न, 57 लाख आहुतियां

Saints and devotees attend Shriram Mahayagya poornahuti in Kishorpura

अजीतगढ़, 2 मई से 11 मई तक चले 51 कुंडीय नवदिवसीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहूति शनिवार दोपहर 12:15 बजे विधिपूर्वक सम्पन्न हुई।
महायज्ञ के दौरान कुल 57 लाख आहुतियां दी गईं।

मुख्य आकर्षण:

  • प्रातः 7:15 बजे से वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण गूंज उठा।
  • ठाकुरजी महाराज की आरती के साथ पूर्णाहूति की गई।

साधु-संतों की उपस्थिति:

महायज्ञ में लगभग दो दर्जन संत-महंत उपस्थित रहे:

  • श्री 1008 श्री हरिओम दास जी (खोरी परमानंद धाम)
  • श्री ओमकार दास जी (लीलका धाम)
  • श्री 1008 श्री प्रहलाद दास जी (कुंडा धाम)
  • श्री 1008 श्री भीवा दास जी (खेमजी धाम)
  • श्री बनवारी दास जी (भारूपुरा), श्री हरिदास जी (रामपुरा), श्री बिहारी दास जी (त्रिवेणी धाम)

प्रमुख अतिथि व श्रद्धालु:

  • विधायक मनीष यादव
  • प्रधान एडवोकेट शंकरलाल यादव,
  • रामसिंह यादव (कमेटी अध्यक्ष)
  • हरसहाय गुर्जर (टटेरा प्रतिनिधि)
  • जगदीश यादव (किशोरपुरा प्रतिनिधि)
  • दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता एवं सैकड़ों श्रद्धालु।

चिकित्सा सेवाएं:

  • डॉ. रूपनारायण सैनी, डॉ. मुकेश भट्ट,
  • गीतांजलि हॉस्पिटल, अजीतगढ़ मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल,
  • ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कैलाश शर्मा,
  • एक दर्जन से अधिक चिकित्सा दल रहे तैनात।

अन्य विशिष्ट उपस्थिति:

  • भाजपा नेता संदीप सिंह
  • कुणाल सिंह (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि)
  • बलराम यादव, शिंभू मीणा, पूरण मीणा अजमेरी