Posted inGeneral News

किसी भी अभ्यर्थी ने नहीं लिया अंतिम दिन नामाकंन वापस

मंडावा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के तहत

झुंझुनू, जिला निवार्चन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि मंडावा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के तहत नामाकंन वापस लेने के अंतिम दिन गुरूवार को एक भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया। जैन ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी गणेश कुमार जोशी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कु. रीटा चौधरी, भारतीय जनता पार्टी से सुशीला सिगड़ा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से दुर्गा प्रसाद मीणा, निर्दलीय प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह कृष्णियां, अलतीफ, सुभाष एवं राष्ट्रीय सवर्ण दल से बेनी प्रसाद कौशिक का नामाकंन बरकरार रखा गया है।