Kal Ka Mousam : राजस्थान हरियाणा से लेकर देशभर में एक बार फिर झमाझम बारिश के आसार बन रहे है। बता दे कि करि राज्यों में ऐसा लग रहा है कि मानसून कि दोबारा एंट्री हो गई है।
आज सुबह से दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में बारिश कि आवाजाही रही और बूंदाबांदी से फिर तापमान में गिरावट दर्ज कि गई है। बता दे कि बारिश के बाद एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हुआ है। वहीं कल यानी शनिवार को यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत ज़्यदातर राज्यों में बारिश के आसार बन रहे है।
दिल्ली में अगले कई दिनों तक बारिश के आसार
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि 6 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इन दिनों बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
हरियाणा में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज कि गई है। वहीँ आने वाले दिनों में IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई और आने वाले दिनों में और बर्फबारी होने की संभावना है।
बंगाल में भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 6 अक्टूबर की सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 6 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 5 और 6 अक्टूबर को बीकानेर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।