Posted inGeneral News

क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन वार्तालाप 25 को

पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से

चूरू, पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे होटल शक्ति पैलेस चूरू में एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘‘वार्तालाप’’ का आयोजन होगा। अपर महानिदेशक (रीजन) डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने बताया कि सम्मेलन हेतु मीडियाकर्मियों का पंजीकरण 25 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मीडियाकर्मियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग प्राप्त करना है। इस आयोजन से पत्र सूचना कार्यालय और क्षेत्रीय मीडियाकर्मियों के बीच बेहतर समझ और समन्वय स्थापित हो सकेगा। सम्मेलन में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को और बेहत्तर बनाने और लागू करने के लिए मीडियाकर्मियों के सुझाव भी आमंत्रित हैं। चूरू जिला मुख्यालय से बाहर से आने वाले मीडियाकर्मियों को रेल या बस का टिकट प्रस्तुत करने पर किराये का भुगतान किया जायेगा। अपने साधन से आने पर इसके समकक्ष किराये का भुगतान किया जायेगा। सम्मेलन में अपनी उपस्थिति की पुष्टि संबंधी सूचना धीरज शर्मा को कार्यालय के दूरभाष अथवा उनके मोबाईल नम्बर 8905018383 पर 23 सितम्बर, 2019 तक देना सुनिश्चित करें।